मोबाइल चार्जर के तार में उतरा करंट, शिक्षामित्र की पत्नी की गई जान

अचलगंज। मोबाइल चार्जर का एक तार टूटकर दरवाजे की जाली में छू गया। करंट की चपेट में आकर शिक्षा मित्र की पत्नी की मौत हो गई। शव देख स्वजन बेहाल हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्र के बलाई गांव निवासी धर्मेंद्र यादव गौरी त्रिभानपुर में शिक्षामित्र हैं। नगर पंचायत के केशव नगर में मकान बनाकर रहते हैं। घर के ही एक कमरे में 38 वर्षीय पत्नी किराना की दुकान चलाती है। गुरुवार को पति व बच्चों के स्कूल चले जाने के बाद पत्नी पूनम दुकान खोलने पहुंची। मोबाइल चार्जर का तार दरवाजे की जाली में में छूने से उसमें करंट उतर रहा था। जैसे ही पूनम ने जाली को छुआ, करंट की चपेट में आ गई।
काफी देर बाद मुहल्ले के कुछ लोग दुकान पर सामान लेने पहुंचे तो पूनम को जमीन पर पड़ा देख सन्न रह गए। डंडे से पूनम को करंट से अलग कर निजी वाहन से सीएचसी ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर पति व स्कूल गए बच्चे भी घर पहुंच गए। पूनम का शव देख सभी बदहवास हो गए। 13 वर्ष की बेटी दिव्या व आठ वर्षीय बेटा राघव पिता से चिपटकर बिलख पड़े। कस्बा प्रभारी दारोगा हरिओम सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।