शास्त्रीनगर में पति की मौत से आहत महिला ने पानी की टंकी से कूद कर ली आत्महत्या

कानपुर। शास्त्रीनगर में पति की मौत से आहत एक महिला ने पानी की टंकी से कूद कर आत्महत्या कर ली । महिला जब टंकी पर थी तो लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसको समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और टंकी से कूद गई। पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
महिला शास्त्रीनगर रहती है। पति की मौत के बाद से वह खोई-खोई सी रहने लगी थी। शुक्रवार की सुबह लोगों ने उसे ऊंचा पार्क स्थिति पानी की ठंकी पर देखा। उसको समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मान नहीं रही थी। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के सामने ही महिला ने टंकी से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों की मदद से महिला को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
दो महीने पहले हुई थी पति की मौत
नैना की शादी विजय नगर के अंबेडकरनगर मलिन बस्ती में रहने वाले शुभम से हुई थी। उसकी दो महीने पहले ही मौत हो गई थी। उसके बाद से नैना डिप्रेशन से जूझ रही थी। शुक्रवार की सुबह शास्त्री नगर ऊंचा पार्क स्थिति पानी की टंकी पर लोगों ने उसे चढ़ते देखा। उसको काफी समझाने की कोशिश की। उसको सांत्वना भी दी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह टंकी से कूद गई। इस दौरान वहां मौजूद पेड़ में फंसकर नीचे गिर गई। वह 10 मिनट तक वहां तड़पती रही। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने कहा कि महिला के पति की दो महीने पहले ही मौत हुई थी। उसके बाद से वह डिप्रेशन से जूझ रही थी, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। वह सास-ससुर व देवर के साथ रहती थी। उसकी पांच साल की बेटी भी है।