चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान को अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि किसी अमरेश नामक शख्स ने उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी से पार्टी में हड़कंप मच गया हैपार्टी ने दर्ज कराई FIR
घटना की जानकारी मिलते ही लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.
केंद्रीय मंत्री हैं चिराग पासवान
चिराग पासवान फिलहाल मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं और हाल ही में संपन्न हुए 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने हाजीपुर सीट से जीत दर्ज की थी. धमकी ऐसे समय में आई है जब चिराग बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका को और विस्तार देने की तैयारी कर रहे हैं.