अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ पहुंचाये चिकित्सक-स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. अग्रवाल

Update: 2025-08-14 18:52 GMT
  • whatsapp icon

 

अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ पहुंचाये चिकित्सक-स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. अग्रवाल

भीलवाडा, 14 अगस्त। जिले में अस्पतालों में उपकरण, दवा, टीकाकरण तथा मौसमी बीमारियों की समीक्षा और चिकित्सा सेवाओं के जिले में बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से गुरुवार को आरसीएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्टेट नोडल अधिकारी (मातृ स्वास्थ्य) निदेशालय जयपुर, डॉ. अभिनव अग्रवाल ने टीबी मुक्त भारत अभियान, मौसमी बीमारी नियंत्रण, टीकाकरण, एनसीडी, मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति का आकलन कर आवश्यक सुधार हेतु चिकित्सकों को निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान डॉ. अग्रवाल ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मां वाउचर योजना के तहत अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति को स्लाइड शो के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्टेट नोडल अधिकारी द्वारा अस्पतालों का निरीक्षण करने वाली जिला स्तरीय गठित टीमों से तैयार एक्शन टेकन रिपोर्ट की समीक्षा की गई। टीमों ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों जैसे बंद पड़े उपकरणों की मरम्मत, कंडम समानों, अस्पताल परिसर की साफ-सफाई आदि के संबंध में अविलंब सुधार करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्मिकों को दिये।

बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएचओ कार्यालय के समस्त अनुभाग अधिकारियों, समस्त बीपीओ एवं अन्य स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे।

निरीक्षण के लिए विभिन्न ब्लॉकों में अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है, जिसमें आरसीएचओ, बीएचएस, बीपीएम, एडीओ, डिप्टी सीएमएचओ, मेडिकल इंजीनियर, महामारी रोग विशेषज्ञ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहे।

Similar News