सोनी को मिलेगा वर्ल्ड ह्यूमनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-14 18:57 GMT

भीलवाड़ा
महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा से सेवानिवृत नर्सिंग अधीक्षक दिनेश कुमार सोनी को 15 अगस्त 2025 को दिल्ली में I Can do foundation की तरफ से मानवता के कल्याण हेतु किए गए कार्यों के लिए वर्ल्ड ह्यूमनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड दिया जायेगा। फाउंडेशन की ओर से समारोह का आयोजन दिल्ली के द्वारका स्थित होटल रेडिसन ब्लू में होगा।