ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाड़ियों से इंदौर में छेड़छाड़ , मामला दर्ज

Update: 2025-10-25 01:24 GMT

इंदौर ।शहर में आयोजित आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने आई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की दो महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की सनसनीखेज घटना सामने आई है दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं बताया जा रहा है कि जब वे होटल रेडिसन ब्लू से पैदल पास स्थित एक कैफे की ओर जा रही थीं तभी एक बाइक सवार मनचले ने न सिर्फ उनका पीछा किया बल्कि उनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छू लिया

घटना से दोनों खिलाड़ी सहम गईं और तुरंत सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को सूचना दी विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के अधिकारियों में हड़कंप मच गया

घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है दोनों खिलाड़ी पास के द नेबरहुड कैफे की ओर जा रही थीं तभी सफेद शर्ट और काली कैप पहने एक युवक बाइक पर उनका पीछा करने लगा कुछ दूरी पर उसने तेज रफ्तार में बाइक चलाकर एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छू लिया

खिलाड़ियों को घबराया देख एक कार सवार स्थानीय व्यक्ति ने उनकी मदद की उसने खिलाड़ियों को शांत कराया और तुरंत पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी

सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।





Similar News