रियल लाइफ ट्रायंगल स्टोरी’ का हाई-वोल्टेज ड्रामा; पति ने पकड़ा, पत्नी प्रेमी संग जाने पर अड़ी, आखिर समाज ने दिला दी विदाई

Update: 2025-12-08 23:16 GMT


मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में रविवार रात वह सब देखने को मिला, जो फिल्मों में होता है—पति, पत्नी और प्रेमी की त्रिकोणीय कहानी… और फिर एक ऐसा ट्विस्ट, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से में उसने प्रेमी को कमरे में बंद किया और पुलिस बुला ली। लेकिन असली मोड़ तो थाने में सामने आया, जहां पत्नी पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई—उसने साफ कह दिया कि वह प्रेमी के साथ ही जाएगी।

पति ने भी हाथ खड़े कर दिए

जो घटना सभी को चौंका गई, वह यह कि पति ने भी पत्नी को रोकने से साफ इनकार कर दिया। उसका तर्क था—वह अपनी विधवा मां का इकलौता सहारा है और कहीं ऐसा न हो कि पत्नी उसके साथ वैसा ही कुछ करे जैसा मेरठ के चर्चित “नीले ड्रम केस” में हुआ था।पति बोला, “मुझे अपनी जान का खतरा है। मैं किसी जोखिम में नहीं पड़ना चाहता।”

कैसे पकड़ा गया प्रेमी?


जानकारी के मुताबिक, महिला का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। रविवार रात महिला ने प्रेमी को अपने घर बुलाया। इसी दौरान पति की नजर किसी परछाईं पर पड़ी और उसे शक हो गया।

उसने तलाश की तो प्रेमी कमरे में छिपा मिला—बस फिर क्या था, उसे अंदर बंद कर दिया गया और पुलिस को सूचना दे दी गई।

थाने में भीड़, मायके पक्ष भी पीछे हट गया

महिला, पति और प्रेमी को पुलिस थाने ले गई। युवक ने फोन कर पत्नी के मायके वालों को भी बुला लिया। लेकिन जब कहानी थाने में सामने आई, तो मायके पक्ष भी महिला के समर्थन में नहीं आया।

महिला लगातार एक ही बात दोहराती रही—“मैं इसी के साथ जाऊंगी।”

समाज ने लिया फैसला

घंटों चली बातचीत और विवाद के बाद आखिर समाज के हस्तक्षेप से फैसला हुआ—

महिला अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाएगी।

दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई।

आशुतोष कुमार (सीओ सरधना) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-

Similar News