पन्ना : सरपंच बनी पत्नी तो पति को कर दिया बेघर

Update: 2025-12-19 14:57 GMT


पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील से एक अनोखा मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत देवगांव की सरपंच पुष्पा कोंदर और उनके पति मंगल कोंदर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।

मंगल कोंदर ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी सरपंच बनने के बाद उन्हें छोड़ चुकी हैं और कथित प्रेमी इंद्रपाल पटेल के साथ मिलकर पंचायत के कामकाज में भ्रष्टाचार कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसे अपने कथित प्रेमी पर खर्च किया जा रहा है।




 


वहीं पुष्पा कोंदर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके पति शराब पीने के आदी हैं और उनसे लगातार पैसों की मांग करते रहते हैं।

इस विवाद ने ग्राम पंचायत देवगांव में राजनीतिक और पारिवारिक तनाव बढ़ा दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात कही है।

Similar News