सियासत में सौहार्द, प्रियंका के लिए गडकरी का खास अंदाज

Update: 2025-12-19 08:13 GMT

नई दिल्ली | संसद में पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार तल्खी के बीच सियासत का खूबसूरत पल भी देखने को मिला। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिकायती लहजे में कहा कि वह मिलने का समय नहीं दे रहे। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तपाक से कहा-कभी भी आइए, दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं।


गडकरी से दफ्तर में मुलाकात

एक घंटे बाद प्रियंका ने गडकरी से उनके दफ्तर में मुलाकात की। यह मुलाकात काफी सौहार्दपूर्ण रही। गडकरी ने प्रियंका को चावल से बनी खास डिश भी खिलाई, जो उन्होंने यूट्यूब देखकर खुद बनाई थी। गडकरी ने इस दौरान कहा कि एक बार भाई (राहुल गांधी) का काम किया था, अब बहन का नहीं करूंगा तो सवाल उठेंगे।


'जून से मिलने का समय मांग रही हूं...'

दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रियंका ने कहा, मैं अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के मुद्दों को लेकर गडकरी से मिलना चाहती हूं। जून से मिलने का समय मांग रही हूं, कृपया समय दीजिए। गडकरी ने कहा, कभी भी आ जाइए। अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है। गडकरी के जवाब पर प्रियंका ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

सड़क और कनेक्टिविटी से जुड़ा उठाया मुद्दा

प्रियंका ने वायनाड की सड़क और कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। गडकरी ने उन्हें बताया कि उनके कई मामले राज्य से भी जुड़े हैं। तब प्रियंका ने अनुरोध किया, केंद्र अपने हिस्से का काम करे। केरल में हमारी सरकार आई, तो राज्य के हिस्से का मामला भी देख लेंगे। मुलाकात के दौरान गडकरी ने प्रियंका को चावल से बनी डिश भी खिलाई।

Similar News