नए साल में प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 20% तक टैरिफ बढ़ोतरी की संभावना, जियो और एयरटेल के ग्राहक होंगे प्रभावित
नई दिल्ली। इंडियन प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) 2026 में प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ में 20% तक की बढ़ोतरी कर सकते हैं। पिछली टैरिफ बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई थी और ट्रेंड के अनुसार अगली बढ़ोतरी 2026 में होने की संभावना है।
फायनेंशियल सर्विस कंपनी मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां 2026 में 4G/5G प्लान्स में ~16-20% टैरिफ बढ़ोतरी कर सकती हैं। इस बढ़ोतरी से कंपनियों के ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) में मजबूत वृद्धि होगी। भारती एयरटेल का ARPU वर्तमान में 256 रुपये है, जो टैरिफ बढ़ोतरी के बाद 300 रुपये तक पहुंच सकता है और अगले पांच सालों में 400 रुपये तक भी जा सकता है।
मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट्स ने बताया कि एयरटेल और जियो के ग्राहक टैरिफ बढ़ोतरी के बाद भी ज्यादा नहीं खोएंगे, जबकि वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर बेस में अस्थायी कमी हो सकती है।
कब बढ़ सकती हैं कीमतें?
अगली टैरिफ बढ़ोतरी अप्रैल से जून 2026 के बीच होने की संभावना है और बदलाव प्रीपेड व पोस्टपेड दोनों प्लान्स में देखने को मिलेगा।
उदाहरण के लिए, जियो का 1.5GB डेली डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 299 रुपये का वर्तमान में है। टैरिफ बढ़ने के बाद यह प्लान 347 से 359 रुपये तक हो सकता है।
इस बढ़ोतरी से टेलीकॉम सेक्टर के टॉप लाइन और बॉटम लाइन पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
