सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,: गोल्ड 1.32 लाख के पार, चांदी 2 लाख के करीब
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद देश के बुलियन बाजार में गुरुवार को सोना-चांदी की कीमतों में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर दोनों ही कीमती धातुओं ने देर रात नए रिकॉर्ड बना दिए।
MCX पर सोना 1.32 लाख के पार
गुरुवार रात करीब 10.50 बजे 24 कैरेट गोल्ड 2.02 प्रतिशत की भारी छलांग के साथ 2626 रुपए बढ़कर 1,32,422 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान सोने ने 1,32,497 रुपए प्रति 10 ग्राम का नया ऑल टाइम हाई बनाया। दिनभर का लो लेवल 1,30,119 रुपए रहा। इससे पहले बुधवार को सोना 1,29,796 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी 2 लाख के आंकड़े से सिर्फ एक कदम दूर
चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला। दिन में लगातार तीसरी बार नया उच्च स्तर छूते हुए चांदी 1,98,786 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे बड़ा स्तर है। यानी चांदी सिर्फ 1214 रुपए दूर है 2 लाख का आंकड़ा पार करने से। गुरुवार तक चांदी में 5.18 प्रतिशत की मजबूत तेजी आई और कीमत एक झटके में 9280 रुपए उछल गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,88,735 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती के बाद सोना-चांदी जैसी सुरक्षित निवेश संपत्तियों में तेजी आना स्वाभाविक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेज माहौल बना हुआ है, जिसका सीधा असर घरेलू कीमतों पर देखा जा रहा है। निवेशक अब आने वाले दिनों में भी बुलियन बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहने की संभावना जता रहे हैं।