गूगल ने लॉन्च किया इमरजेंसी लाइव वीडियो फीचर अब संकट की स्थिति में डिस्पैचर देख सकेगा आपके फोन का लाइव कैमरा
किसी भी इमरजेंसी में हर सेकंड कितना कीमती होता है, यह वही व्यक्ति समझ सकता है जो उस स्थिति से गुजर रहा हो। घबराहट या चोट के दौरान सही जानकारी देना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या को देखते हुए गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर तैयार किया है, जिसका नाम है इमरजेंसी लाइव वीडियो।
इस फीचर की मदद से इमरजेंसी कॉल या मैसेज के दौरान डिस्पैचर सीधे आपके फोन के कैमरा का लाइव वीडियो देख सकेगा। इससे मौके की सही स्थिति समझने में बड़ी मदद मिलेगी और रेस्क्यू टीम तेजी से कार्रवाई कर सकेगी।
यह फीचर कैसे काम करता है
जब कोई यूजर 911 जैसी इमरजेंसी सर्विस पर कॉल या मैसेज करता है और डिस्पैचर को लगता है कि वीडियो मददगार हो सकता है, तो वह आपकी डिवाइस पर वीडियो रिक्वेस्ट भेज देगा।
आपकी स्क्रीन पर एक स्पष्ट प्रॉम्प्ट दिखाई देगा। जैसे ही आप अनुमति देंगे, लाइव वीडियो स्ट्रीम शुरू हो जाएगी।
इस लाइव वीडियो के जरिए रेस्पॉन्डर मौके की स्थिति तुरंत समझ सकता है और जरूरत पड़ने पर आपको CPR जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं भी गाइड कर सकता है।
यूजर की सुरक्षा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान
इस फीचर के लिए कोई अतिरिक्त ऐप डाउनलोड या सेटअप की जरूरत नहीं है। पूरा लाइव वीडियो एन्क्रिप्टेड रहेगा, जिससे सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।
यूजर चाहें तो एक क्लिक में स्ट्रीम बंद भी कर सकते हैं।
फिलहाल यह फीचर अमेरिका, जर्मनी के चुनिंदा इलाकों और मैक्सिको में जारी किया गया है। आने वाले समय में इसे और देशों में भी उपलब्ध कराने की उम्मीद है।
