जावरा में इमामबाड़े के पीछे टीचर पर कुरआन जलाने का आरोप, मामला गर्माया

Update: 2025-12-19 15:20 GMT

 

रतलाम जिले के जावरा में हुसैन टेकरी क्षेत्र स्थित रोजाना रोड के पीछे एक इमामबाड़े के पास कुरआन जलाने का विवादास्पद मामला सामने आया है। इस घटना का आरोप रिटायर्ड शिक्षिका आतिया खान पर लगा है।

घटना गुरुवार दोपहर 1.30 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही मुस्लिम समुदाय को इसकी जानकारी मिली, वे औद्योगिक क्षेत्र थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। देर रात तक कार्रवाई नहीं होने पर समाजजन थाने का घेराव करने पहुंचे।

सीरत कमेटी के पदाधिकारी समेत सैकड़ों लोगों ने आक्रोश जताया। इसके बाद पुलिस ने जेल रोड निवासी शाहीन हुसैन की रिपोर्ट पर हुसैन टेकरी में रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका आतिया खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 299 के तहत केस दर्ज कर लिया।मामले की जांच पुलिस कर रही है और समुदाय को शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Similar News