रणथंभौर में प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई, निजी समारोह में परिवार रहा मौजूद
रणथंभौर। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से साथी रहीं अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली है। यह समारोह राजस्थान के रणथंभौर में पूरी तरह निजी माहौल में आयोजित किया गया, जिसमें परिवार के चुनिंदा सदस्य और करीबी लोग ही शामिल हुए।
सगाई की तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर साझा की गईं, जिनमें रेहान और अवीवा पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। समारोह सादगी भरा रहा और इसे पारिवारिक परंपराओं के अनुसार संपन्न किया गया। तस्वीरों में माहौल आत्मीय और खुशियों से भरा दिखाई दिया।
बताया जा रहा है कि अवीवा बेग एक प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जबकि रेहान वाड्रा पेशे से विजुअल आर्टिस्ट हैं और कला की दुनिया में सक्रिय हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और उनकी सगाई की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
परिवार की ओर से इस समारोह को पूरी तरह निजी रखा गया। सगाई के बाद यह पहली बार है जब रेहान वाड्रा को लेकर पारिवारिक खुशखबरी सार्वजनिक रूप से सामने आई है, जिसे लेकर समर्थकों और शुभचिंतकों में उत्साह देखा जा रहा है।