सनातन धर्म संसद: 16 नवंबर से शुरुआत, जगद्गुरू शंकराचार्य समेत प्रबुद्ध धर्माचार्य-कथाकार होंगे शामिल

By :  vijay
Update: 2024-11-15 18:27 GMT

सनातन न्यास फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित ‘सनातन धर्म संसद’ से पूर्व सनातन यात्रा निकाली गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर ने सभी सनातनियों का एकजुट होने का आह्वान किया। वृन्दावन से आईं दीदी मां ऋतंभरा ने सनातन के जयघोष के साथ यात्रा का शुभारंभ किया और ‘सनातन बोर्ड’ को वर्तमान की आवश्यकता बताया। कल 16 नवंबर को ‘सनातन धर्म संसद’ में बड़ी संख्या में संत-महंत, धर्माचार्य, कथाकार शामिल होंगे। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज भी धर्म संसद को सम्बोधित करेंगे।

शुक्रवार को आयोजन स्थल से देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज, दीदी माँ ऋतंभरा , महामण्डलेश्वर नवलकिशोर दास जी महाराज, दयालु जी महाराज के सानिध्य में हजारों सनातनियों ने सनातन यात्रा निकाली। ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई सनातन यात्रा में महिलाओं के सर पर मंगल कलश रखे हुए थे। साथ में बच्चे-बड़े हाथों में केसरिया झण्डे लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुये चल रहे थे । ‘सनातन बोर्ड’ को समर्थन देते हुये मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा भी इस यात्रा में शामिल हुये । यात्रा पांचवा पुस्ता, फतेह सिंह मार्ग, करतार नगर, पुस्ता नं 3 से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची।

दीदी मां ऋतंभरा ने कहा कि अगर हम अपने सनातनी भाई-बंधुओं को संभालकर एकसाथ आगे बढ़ेंगें तो अन्य लोगों की कोशिशें निष्फल हो जाएंगी। उन्होंने बोला कि सनातनियों को एकजुट होना पडे़गा, अब इस देश में अपमान का घूंट पीकर नहीं जिएंगे। नवलकिशोर दास जी ने कहा कि सनातनियों के लिये सनातन बोर्ड बहुत पहले बन जाना चाहिए था।

देवकीनंदन महाराज ने कहा कि देश में अगर वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड भी बनाना ही पड़ेगा । उन्होने कहा कि सनातनियों की पीड़ा को आवाज देने के लिये सनातन न्यास फाउन्डेश के तत्वाधान में ‘सनातन धर्म संसद’ का आयोजन किया जा रहा है । इसमें सनातन धर्म बोर्ड के गठन सहित सनातन से जुड़ी कई मांगों को उठाया जाएगा।

‘सनातन धर्म संसद’ में निम्न तीन बिंदुओं को प्रमुखता से रखा गया है-

देश में शीघ्र से सीघ्र ‘सनातन बोर्ड’ का गठन किया जाए। जिसमें सनातनी संतों एवं धर्मालम्बियों को साथ लेकर सनातन विरोधी कार्यों पर रोक लगाने एवं सनातनी तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की प्राचीनता एवं प्रबंधन को सुरक्षित रखा जा सके।

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण मुक्त कर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग खोला जाए। इस विषय में दायर सभी मामलों में प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की जाए। जिससे सनातनियों को उनका अधिकार वापस मिल सके।

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद मे जानवरों की चर्बी की मिलावट करने और करवाने वाले दोषियों को सामने लाकर कड़ी कार्यवाही की जाए।

सनातन न्यास फाउन्डेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के द्वारा बुलाई गयी सनातन धर्म संसद में पूज्यनीय शंकराचार्य जी के साथ देश के प्रमुख संत-कथाकार एवं धर्माचार्य, सनातनी अपने विचार रखेंगे ।

‘सनातन धर्म संसद’ में ये होंगे शामिल

जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज, स्वामी श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज, महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज, स्वामी राजेन्द्रदास जी महाराज, गोविन्द देव गिरी जी, स्वामी ज्ञानानंद जी, सुतीक्ष्ण दास जी, आचार्य बालकृष्ण जी, स्वामी चिदानंद मुनी जी, जैन मुनि लोकेश जी, डॉ रामविलास वेन्दाती जी, गोविन्दानंद तीर्थ जी, महंत किशोर दास जी, राम दिनेश आचार्य, जगद्गुरू परमहंस आचार्य जी, प्रदीम मिश्रा जी (सिहोर वाले), बाबा हठयोगी जी, श्री संतोषानन्द जी, आचार्य कौशिक जी, स्वामी चक्रपाणी जी, राजू दास जी, अयोध्या, आचार्य प्रमोद कृष्णम जी, संत श्रीनवलकिशोर दास जी महाराज, श्रीमहंत दीनबंधु दास जी महाराज, त्रिदण्डी स्वामी जी, अभय दास जी, दीपांकर जी महाराज, संजीवकृष्ण जी महाराज, मृदुलकृष्ण जी महाराज, इन्द्रेश उपाध्याय, बाबा बलराम दास जी, स्वामी राम स्वरूप ब्रह्मचारी जी, स्वामी कृष्णा नंद जी महाराज, आदित्यानंद जी महाराज, स्वामी भास्करानंद जी महाराज, स्वामी रघुनाथ दास जी महाराज. प्रहलाद जी महाराज. भैया जी महाराज, रमाकान्त महाराज. सत्यमित्रानंद जी महाराज, पदरेणु जी महाराज सहित बड़ी संख्या में संत-महंत, महामण्डलेश्वर एवं कथाकार आयोजन में शामिल होंगे ।

सनातन न्यास फाउन्डेशन के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म संसद दोपहर 1 बजे प्रारम्भ होगी । दिल्ली, वृन्दावन, हरिद्वार, के साथ देश के कई स्थानों से सनातनी आयोजन में शामिल होंगे। संत समाज के साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तित्व भी सनातन बोर्ड को समर्थन देने आयोजन में पहुंचेंगे।

36 राजनैतिक पार्टियों को ‘सनातन बोर्ड’ के समर्थन के लिये लिखा पत्र

सनातन न्यास फाउन्डेशन सचिव विजय शर्मा ने बताया कि देश की छोटी-बड़ी 36 राजनैतिक पार्टियों को लैटर जारी किया है । इसमें वक्फ बोर्ड की तरह देश में सनातन बोर्ड पर सभी पार्टियों के प्रमुखों से समर्थन मांगा गया है। इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, आप के अरविंद केजरीवाल, सपा के अखिलेश यादव, बसपा की बहन मायावती, बीजेडी के नवीन पटनायक, एन सी, शिवसेना, जनता दल, लोकदल सहित 36 पार्टियों के नेता शामिल हैं।

17 से 23 नवंबर तक सनातन बोर्ड समर्थन हेतु कथा

‘सनातन धर्म संसद’ के बाद देवकीनंदन महाराज 17 से 23 नवंबर तक भागवत कथा श्रवण कराएंगे जिसमें प्रतिदिन सनातन बोर्ड के गठन की मांग उठायी जायेगी और सनातन बोर्ड के समर्थन के लिये आगे आने वाले राजनेताओं एवं प्रमुख लोगों का स्वागत किया जाएगा।

Similar News