रामलला के दर्शन के साथ सनातन रक्षा यात्रा 2.0 का हुआ भव्य समापन, यह है यात्रा का उद्देश्य
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मां गंगा की स्वच्छता को बचाने के उद्देश्य से 18 दिसंबर को झांसी से शुरू हुई "सनातन रक्षा यात्रा 2.0" अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस यात्रा में हजारों महिला, पुरुष और युवा शामिल हुए। यह यात्रा झांसी से उरई, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंची। 50 बसों के माध्यम से होने वाली इस यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिला। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया।
सनातन सांस्कृतिक संघ की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव ने इस यात्रा की अगुवाई की। यात्रा ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, गोहत्या पर प्रतिबंध और गंगा की स्वच्छता जैसे संवेदनशील मुद्दों को प्रमुख रूप से उठाया।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, गौहत्या पर प्रतिबंध और गंगा की सफाई और संरक्षण इस यात्रा की प्रमुख मांगें हैं। बांगलादेश में हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे हमलों को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग इस यात्रा के माध्यम से की गई। साथ ही मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया गया। भारत में गौहत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग भी सरकार के समक्ष रखी गई।
यह यात्रा झांसी से शुरू हो कर, कानपुर, और लखनऊ जैसे प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरी। यात्रा में भाग लेने वाले हजारों लोग, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग थे और उन्होंने श्री राम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्तों ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना की। भारी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए, जिनमें 50 से अधिक बसों और गाड़ियों में करीब 3000 लोग शामिल थे।DE
यात्रा के अंतिम चरण में अयोध्या में रामलला के दर्शन और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया। हरिप्रिया भार्गव ने कहा "हमारी आवाज सरकार तक पहुँचाने के लिए हम यह रक्षा यात्रा निकाल रहे हैं। हम अपनी बात गवर्नर के माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचाना चाहते हैं| " हरिप्रिया भार्गव ने बताया कि राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन राज्यपाल को दिया जाएगा। इस ज्ञापन में सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वह सनातन संस्कृति और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।