हापुड़: गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मकान से 200 किलो विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार
हापुड़। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों के हाई अलर्ट के बीच बाबूगढ़ थाना पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर 200 किलोग्राम विस्फोटक (व्हाइट पाउडर) बरामद किया है। 'ऑपरेशन सत्यापन' के तहत की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
कार्रवाई का विवरण:
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में संदिग्ध गतिविधि चल रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गाजियाबाद निवासी मुख्य आरोपी नदीम को गिरफ्तार किया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह विस्फोटक पटाखों में इस्तेमाल होने वाली कैंडल बनाने के लिए लाया गया था। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इस बात की गहनता से जांच कर रही हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बिना अनुमति के कहाँ से आया और इसका असली मकसद क्या था।
अलर्ट पर एजेंसियां:
26 जनवरी से पहले हुई इस बरामदगी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क कर दिया है। पुलिस अब नदीम के अन्य साथियों और इस विस्फोटक की सप्लाई चैन का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस कार्रवाई, सुरक्षा व्यवस्था और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।