मऊ: पुरानी रंजिश में बोलेरो चालक ने लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, मां-बेटी की दर्दनाक मौत, तीन घायल
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में सोमवार शाम पुरानी रंजिश के चलते एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहाँ एक बोलेरो चालक ने रंजिश के वशीभूत होकर जानबूझकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हृदयविदारक घटना में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार बोलेरो ने मचाया कोहराम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे एक बोलेरो बेहद तेज रफ्तार में आई और सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को रौंदती हुई निकल गई। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
अस्पताल में घायलों का उपचार, गांव में पुलिस तैनात
सूचना पर पहुंची सरायलखंसी थाना पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की टीमें फरार आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।माचार भेजें 9829041455 पर।
