कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का नाम गायब

By :  vijay
Update: 2024-10-24 18:41 GMT

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पटोले को उनके वर्तमान क्षेत्र साकोली से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 48 उम्मीदवार घोषित किए

पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को भी उनकी मौजूदा सीट कराड दक्षिण से उम्मीदवार घोषित किया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वेडेट्टिवार को ब्रह्मपुरी, पूर्व मंत्री अमित देशमुख को लातूर शहर और असलम शेख को मलाड पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

इन दिग्गजों को कांग्रेस ने पहली लिस्ट में दी जगह

विजय वडेट्टीवार को ब्रभपुरी विधानसभा सीट से टिकट

बालासाहेब थोराट को संगमनेर विधानसभा सीट से टिकट

नाना पटोले को सकोली विधानसभा सीट से टिकट

नितिन राउत को नागपुर नॉर्थ विधानसभा सीट से टिकट

लातूर सिटी विधानसभा सीट से अमित देशमुख को टिकट

धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट

काराड विधानसभा सीट से पृथ्वीराज चौहाण को टिकट

विश्वजीत कदम को पलुस विधानसभा सीट से टिकट

मालाड विधानसभा सीट से असलन शेख को टिकट

सांधीवली विधानसभा सीट से नसीम खान को टिकट

मुफ्फर हुसैन को मीराभयंदर विधानसभा सीट से टिकट

 जीशान सिद्दीकी का नाम पहली लिस्ट से गायब

हैरानी की बात ये है कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी का नाम पहली लिस्ट से गायब हो गया है। जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं। जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी ने हाल ही में अजित पवार की एनसीपी ज्वाइन की थी। जीशान ने भी हाल ही में अजित पवार के साथ कई रैलियों में हिस्सा लिया और मंच साझा किया था। लेकिन अब तक एनसीपी अजित पवार ने भी इस सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया। हालांकि जीशान आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में ही हैं, लेकिन बगावती सुर का शायद ध्यान रखते हुए कांग्रेस ने अपनी लिस्ट से दूर रखा।

Similar News