ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत, 5 की मौके पर मौत, 12 घायल!

Update: 2026-01-14 18:57 GMT


​भोपाल/बैरसिया | मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नर्मदा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बुधवार की रात काल बनकर आई। बैरसिया थाना इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन के बीच हुई सीधी भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

​संक्रांति स्नान की खुशियां मातम में बदली

​जानकारी के अनुसार, सभी मृतक और घायल विदिशा जिले के सिरोंज निवासी थे। ये सभी एक लोडिंग वाहन में सवार होकर संक्रांति स्नान के लिए नर्मदापुरम जा रहे थे। बुधवार रात करीब 9:30 बजे जैसे ही इनका वाहन बैरसिया के विद्या विहार स्कूल के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए और लोग अंदर ही फंस गए।

​चीख-पुकार के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन

​हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही बैरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला। एम्बुलेंस के जरिए सभी को तुरंत बैरसिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर घायलों का उपचार जारी है।

​हादसे में इन्होंने गंवाई जान:

​लक्ष्मीबाई अहिरवार

​बबली बाई

​हरि बाई

​दीपक

​मुकेश

​घायलों की सूची: हादसे में सूरज, विनीता, पुनीत, मोनिका, महक, नूरी बाई, लल्लू, प्रदीप और ज्योति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

​पुलिस की कार्रवाई

​पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद सिरोंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

​[सड़क हादसों और सुरक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर पर भीलवाड़ा हलचल की नजर]

Similar News