✈️ दिल्ली फ्लाइट में तकनीकी खराबी, टेकऑफ से पहले रोका गया विमान,जयपुर रहे यात्री परेशान

Update: 2025-08-18 01:30 GMT

नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सोमवार को तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान रोकनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, कोचिन से दिल्ली रवाना होने वाला विमान टेकऑफ की तैयारी में था, तभी पायलट ने सिस्टम में दिक्कत महसूस की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत एटीसी से संपर्क किया गया और टेकऑफ रद्द कर दिया गया।विमान में सवार यात्रियों में लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता हिबी ईडन भी शामिल थे।

एयरलाइन प्रवक्ता ने बताया कि खराबी को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यात्रियों को अन्य उड़ानों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में कोचिन एयरपोर्ट प्रशासन को भी सूचित किया गया है।

हाल ही में आबू धाबी फ्लाइट भी फंसी थी

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को जयपुर से आबू धाबी जाने वाली एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट (EY-327) भी तकनीकी दिक्कत के कारण घंटों प्रभावित हुई थी। उड़ान भरने से पहले समस्या आने के चलते यात्रियों को करीब चार घंटे विमान में ही बैठाए रखा गया। बाद में जब खराबी दूर नहीं हो सकी तो यात्रियों को एयरपोर्ट और फिर होटल में ठहराया गया।



 

Similar News