शहडोल में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

By :  vijay
Update: 2024-10-20 13:43 GMT

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बुढ़ार साइडिंग से कोयला लोड करने के बाद मालगाड़ी बुढ़ार की ओर जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही मालगाड़ी आगे बढ़ी, कुछ ही दूर बाद एक-एक करके आठ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जब गाड़ी आगे न बढ़ी तब चालक को एहसास हुआ।बता दें कि रेल साइडिंग से रोजाना कई मालगाड़ियों में कोयला लोड कर रवाना किया जाता है। लेकिन कई साल पुरानी इन रेल पटरियों की खस्ताहाल स्थिति की ओर न तो रेल प्रबंधन के जिम्मेदारों का ध्यान गया और न ही वहां मौजूद कालरी का। यदि ऐसे में किसी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले मेंप्रकार की जनहानि हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

साइडिंग से मालगाड़ी निकलने के बाद जिस स्थान पर कांटा किया जाता है, वहां के रेल पटरियों की हालत भी खस्ताहाल स्थिति में है। पटरियों के नीचे लगी स्लीपर के पास की गिट्टी व मिट्टी का कटाव हो चुका है। लेकिन इसमें सुधार करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है।

Similar News