ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में गड़बड़ी होने के कारण कई उड़ाने रद्द कर दी गई। NATS स्वानविक एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर (ATC Center) में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया। इसके कारण बर्मिंघम और एडिनबर्ग सहित ब्रिटेन के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। ब्रिटेन के नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विस (NATS) ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद उड़ानों की प्रक्रिया बहाल कर दी गई है। इस दौरान ब्रिटेन के कई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
ATC ने पहले एक बयान में कहा था कि कंट्रोलर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लंदन के ऊपर से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। NATS ने बताया कि स्वानविक ATC में समस्या आने के कारण ब्रिटेन में पूरी विमानन सेवा प्रभावित हुई है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैटविक, मैनचेस्टर, एडिनबर्ग और बर्मिंघम में उड़ानों में देरी हुई।