पीएम मोदी से मिलते ही उछल गए कंपनी के शेयर, अमीरी में गौतम अडानी से आगे निकले CEO

By :  vijay
Update: 2024-10-24 18:39 GMT

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में अमेरिका के दौरे पर गए थे। इस दौरान वहां की कई दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों ने उनसे मुलाकात की। इनमें एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग भी थे। यह मीटिंग सोमवार को हुई थी और मंगलवार को कंपनी के शेयरों में करीब 4 फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2.964 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया। एनवीडिया दुनिया की तीसरी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को हुआंग की नेटवर्थ में 3.78 अरब डॉलर की तेजी आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी से आगे निकल गए। इस साल हुआंग की नेटवर्थ में 61.8 अरब डॉलर की तेजी आई है।

 

ताइवान में जन्मे हुआंग की नेटवर्थ 106 अरब डॉलर पहुंच चुकी है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में मंगलवार को 97.7 करोड़ डॉलर की तेजी आई लेकिन वह अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर 15वें स्थान पर फिसल गए। उनकी नेटवर्थ 105 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 20.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 50.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई।

 कौन-कौन है टॉप 10 में

इस बीच एलन मस्क 268 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 216 अरब डॉलर के साथ दूसरे और फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जकरबर्ग 200 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में बर्नार्ड अरनॉल्ट (183 अरब डॉलर) चौथे, लैरी एलिसन (179 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (163 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बालमर (149 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (147 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (144 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (139 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

Similar News