तीसरे चरण के चुनाव के लिए MP में रविवार शाम थम जाएगा प्रचार
By : राजकुमार माली
Update: 2024-05-04 17:26 GMT
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के जिन नौ लोकसभा क्षेत्रों में सात मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होना है, वहां पांच मई की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। राजन ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के 48 घंटे पहले से चुनाव
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सागर, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और बैतूल में सात मई को मतदान होगा। पिछले दो चरणों में मतदान का प्रतिशत कम रहने पर इस बार चुनाव आयोग मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहा है। इनके साथ प्रत्याशी भी मतदाताओं से मतदान करने जाने की अपील कर रहे हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा।