तेहरान, ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत केरमान में रविवार को एक बस के पलटने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 अन्य घायल हो गए।
यह जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने दी।
इरना ने प्रांत के आपातकालीन चिकित्सा सेवा केंद्र के प्रमुख मोहम्मद साबेरी के हवाले से कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार 17:17 बजे प्रांतीय राजधानी केरमान से रावर काउंटी की ओर जाने वाली सड़क पर घटी।