तेलंगाना सुरंग हादसा: 16 दिन बाद मिला पहले मजदूर का शव, 7 अन्य की तलाश जारी
By : भारत हलचल
Update: 2025-03-09 17:23 GMT
हैदराबाद, तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग ढहने की दुखद घटना के 16 दिन बाद एक शव बरामद किया गया है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
माना जा रहा है कि मृतक पंजाब का मिशन संचालक गुरप्रीत सिंह था। शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए केटीआर ने रविवार रात यहां एक बयान में मांग की कि शोकाकुल परिवार को 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच मुआवजा दिया जाए