पानी टंकी की सफाई करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत
मुंबई: मुंबई में टंकी की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत हो गयी. छोटे शहरों और कस्बों में अक्सर टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूरों की मौत की खबरें आती रहती हैं, लेकिन मुंबई जैसे महानगर में ऐसी ही लापरवाही से पांच लोगों की जान चले जाना बेहद चिंताजनक है. आधुनिक सुरक्षा मानकों और तमाम नियम-कायदों के बावजूद अगर मजदूरों को बिना पर्याप्त सावधानी के टंकी में उतारा जाता है, तो यह एक गंभीर सवाल खड़ा करता है.
क्या है घटनाः मुंबई के नागपाड़ा इलाके की घटना है. पानी की टंकी साफ करने के दौरान दम घुटने से पांच सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि जिस बिल्डिंग में पानी की टंकी में दम घुटने से मौत हुई है, वह निर्माणाधीन है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, बीएमसी वार्ड स्टाफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. बीएमसी ने बताया कि मजदूरों को मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी.
क्यों टंकी में घुटता है दमः पानी की टंकियों और सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने की घटनाएं अक्सर घातक साबित होती हैं. टंकियों में ऑक्सीजन की कमी, जहरीली गैसों (मिथेन) का जमाव और उचित सुरक्षा उपकरणों की अनुपस्थिति मजदूरों के लिए जानलेवा साबित होती है. कई बार ठेकेदार सुरक्षा गियर जैसे ऑक्सीजन मास्क और गैस डिटेक्टर उपलब्ध नहीं कराते, जिससे मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपाय के टंकी में उतर जाते हैं. यही लापरवाही जानलेवा होता है.