7.4 तीव्रता के भूकंप से मचा हाहाकार

By :  prem kumar
Update: 2024-07-19 11:07 GMT

नई दिल्ली. दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। हर दिन दुनिया में कहीं न कहीं कई भूकंप आते हैं। आज, शुक्रवार, 19 जुलाई को आए भूकंपों में चिली (Chile) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 रही। यह भूकंप काफी तेज़ था और सैन पेड्रो डी अटाकामा (San Pedro de Atacama) से 45 किलोमीटर ईस्टर्न साउथईस्ट में आया। लोकल समयसानुसार चिली में यह भूकंप 18 जुलाई की रात को आया, पर भारतीय समयानुसार चिली में आज आए भूकंप का समय सुबह 7 बजकर 20 मिनट रहा। जानकारी के अनुसार चिली में आज आए इस भूकंप की गहराई 117.4 किलोमीटर रही।

मचा हाहाकार, लोगों में मची भगदड़

चिली में देर रात यह भूकंप आया। भूकंप की वजह से हाहाकार मच गया। कई लोग इस दौरान सो रहे थे और भूकंप की वजह से उनकी नींद खुल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और भूकंप के डर की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई। इस भूकंप से कई घरों और इमारतों को भी नुकसान हुआ है और इसका झटका प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया है। हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

सुनामी का नहीं है खतरा

चिली में आए इस भूकंप से आसपास के इलाकों में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इस बात की पुष्टि कर दी गई है।

Similar News