883 करोड़ रुपए से सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज परबनेगा मां सीता का मंदिर
By : भारत हलचल
Update: 2025-07-01 08:12 GMT

बिहार सरकार ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सीतामढ़ी जिले के पवित्र स्थल पुनौराधाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की योजना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण पुनौराधाम के सर्वांगीण विकास की यह महायोजना रही.