मथुरा बरेली हाईवे पर बस टैंकर की टक्कर, 15 से अधिक घायल

Update: 2025-12-17 17:49 GMT

हाथरस | हाथरस के मथुरा-बरेली मार्ग पर मथुरा बॉर्डर पर 17 दिसंबर की दोपहर को रोडवेज बस व पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर की भिड़ंत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से नौ को जिला अस्पताल लाया गया। हादसे बाद हाईवे पर जाम लग गया। घायलों को निकालने के लिए यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद की।

हाथरस डिपो की बस 17 दिसंबर की दोपहर मथुरा से बदायूं जा रही थी। बस में लगभग 55 सवारियां थीं। हाईवे पर राया कोतवाली क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 26 पर कोयल कट के पास दोपहर लगभग डेढ़ बजे यह जबरदस्त भिड़ंत हुई। दरअसल इसी कट पर इगलास व मुरसान की सवारियां को लिया जाता है, जो हाईवे पर खड़ी हो जाती हैं।

इन सवारियों को लेने के लिए चालक ने मुख्य लेन से अपनी बाईं ओर वाली लेन में बस को काटा। यहां चालक की गलत रही कि उसने पीछे से आ रहे टैंकर पर ध्यान नहीं दिया, केवल परिचालक ने हाथ दे रखा था। इतने में फ्लाइओवर से उतर रहा टैंकर अपनी रफ्तार में था। ब्रेक लगाते हुए भी टैंकर परिचालक की ओर से बस में घुस गया। बीच से बस दब गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना स्थल से जवार टोल कुछ ही दूरी पर था। वहां से एंबुलेंस व अन्य लोग पहुंच गए। इधर, ग्रामीण भी जमा हो गए। हादसे में बचे यात्रियों ने भी घायलों को बस से बाहर निकाला। चूंकि टैंकर पेट्रोलियम पदार्थ से भरा था, इसलिए सभी को बस से दूर किया गया। सूचना पर राया के अलावा मुरसान, इगलास पुलिस भी पहुंच गई। एसएचओ मुरसान वीपी गिरी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन दुर्घटना राया क्षेत्र में हुई थी।

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में परिचालक नवीन उपाध्याय निवासी सीया नगरिया, राया, मीनाक्षी (40) निवासी मैनपुरी, सोनवती देवी (50) निवासी गोपी, अलीगढ़, मोहम्मद हसीन (50) व उनका बेटा नदीम (15) निवासी बदायूं, मोहम्मद असद निवासी ककरारा, बदायूं, राजू (45), रामपाल (40), हरप्यारी (48) सभी निवासी, बसई, भरतपुर घायल हो गए। इनके अलावा बस चालक देवेश के अलावा अन्य यात्रियों को छुटपुट चोटें आईं, जो घटना स्थल से ही दूसरी बस में चले गए।

रोडवेज के अधिकारी पहुंचे

हाथरस डिपो की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी पर प्रभारी एआरएम मंगेश कुमार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। सवारियां सड़क किनारे बैठी हुईं थीं। मथुरा से हाथरस डिपो की ही बरेली जाने वाली बस बुलाई गई और उसमें यात्रियों को रवाना किया गया।

Similar News