मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच में फायर इंस्टीग्यूसर फटने से धमाका, चार यात्री जख्मी
नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन 20802 मगध एक्सप्रेस में शनिवार सुबह एक डरावना हादसा हुआ। झिंगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच तीसरे जनरल कोच में फायर इंस्टीग्यूसर का ढक्कन फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और कोच में धुआं फैल गया।
धमाके के कारण यात्रियों में भगदड़ मच गई, कई यात्री खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे। घटना में चार यात्री जख्मी हो गए। सभी जख्मी यात्रियों को चुनार स्टेशन पर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ट्रेन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू) पहुंचने पर हादसे में अचेत हुए एक यात्री को भी अस्पताल ले जाया गया।
मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि ट्रेन झिंगुरा के पास पहाड़ा स्टेशन के समीप थी, तभी अचानक गार्ड बोगी के पास लगे फायर इंस्टीग्यूसर का ढक्कन फटने से कोच में अचानक धुआं भर गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।