कच्छ में 3.9 तीव्रता का भूकंप, नवीन पटनायक ने बढ़ा हुआ वेतन त्यागा

Update: 2025-12-13 17:36 GMT

नई दिल्ली |लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार शाम को आरजीआई क्रिकेट स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी की इवेंट GOAT गोट इंडिया टूर में हिस्सा लेंगे। इवेंट में दो टीमों सिंगारेनी RR9 और अपर्णा-मेस्सी ऑल स्टार्स के बीच 15-20 मिनट का मैत्रीपूर्ण मैच खेला जाएगा। मैच से पांच मिनट पहले मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी और मेस्सी साथ में बॉल ड्रिब्ल करेंगे। स्टेडियम में 3,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

गोवा में नाइटक्लब सील, बिर्च बाय रोमियो लेन आग के बाद कड़ी कार्रवाई

गोवा में बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब की आग में 25 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने नाइटक्लबों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि कम से कम दो नाइटक्लब को बंद कर दिया गया है। शनिवार को कैफे CO2 गोवा, जो वागाटोर बीच पर अरबी सागर के किनारे स्थित है, को सील किया गया। इससे दो दिन पहले ही गोया क्लब को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बंद किया गया था।

विज्ञापन

राज्य सरकार की टीम ने निरीक्षण में पाया कि कैफे CO2 गोवा के पास फायर और इमरजेंसी सर्विसेज विभाग से एनओसी (NOC) नहीं था। साथ ही, क्लब की स्ट्रक्चरल सुरक्षा में भी कुछ खामियां थीं और निर्माण अनुमत सीमा से बाहर था।

बिर्च बाय रोमियो लेन आग की जांच में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें क्लब के प्रबंधक और कर्मचारी शामिल हैं। आग लगने वाले क्लब के मालिक सौरभ लुथरा और उनके भाई गौरव लुथरा को फिलहाल थाईलैंड के फुकेत में हिरासत में लिया गया है और वहां से देश वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

गुजरात के कच्छ में 3.9 तीव्रता का भूकंप

गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार दोपहर 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के अनुसार, भूकंप दोपहर 2:47 बजे आया, जिसका केंद्र गढ़शिशा से करीब 13 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में था। जिला प्रशासन ने बताया कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। यह इस महीने कच्छ में 3 से अधिक तीव्रता का पांचवां झटका है। इससे पहले शुक्रवार को 3.3 और बुधवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तानी संपर्कों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और उनकी पत्नी के कथित पाकिस्तानी संपर्कों की जांच अब किसी केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी। राज्य सरकार ने इन आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, जिसने 10 सितंबर को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी थी। एक कार्यक्रम के दौरान सरमा ने कहा, 'अब जब एसआईटी ने जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है, हम गौरव गोगोई के मामले की ओर बढ़ेंगे।' उन्होंने कहा कि जैसे ही गर्ग से जुड़ा मामला नियमित सुनवाई में जाएगा, इस माह के अंत या अगले माह कुछ दस्तावेज साझा किए जाएंगे।

ओडिशा: पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बढ़ा हुआ वेतन त्यागा

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शनिवार को हाल ही में बढ़े हुए वेतन और भत्तों को छोड़ने का एलान किया। उन्होंने राज्य सरकार से इस राशि का उपयोग गरीब लोगों के लिए करने का आग्रह किया। पटनायक को 9 दिसंबर को विधानसभा के जरिये पारित एक बिल के बाद विपक्ष के नेता के रूप में प्रति माह 3.62 लाख रुपये का वेतन और भत्ता मिलना था। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को लिखे एक पत्र में पटनायक ने निवेदन किया कि इस धनराशि का उपयोग राज्य के गरीबों के कल्याण के लिए किया जाए। पांच बार मुख्यमंत्री रहे पटनायक ने कहा कि वह 25 वर्षों से अधिक समय से ओडिशा के लोगों के प्यार और समर्थन से धन्य हैं। उन्होंने कहा कि 2015 में उनके परिवार ने अपनी पैतृक संपत्ति को भी ओडिशा के लोगों के लिए दान कर दिया था। इसके साथ ही भाजपा विधायक बाबू सिंह ने भी बढ़े हुए वेतन को एक गरीब को दान करने का एलान किया।

जेएनटीयू में विभागाध्यक्ष दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू) के एक विभागाध्यक्ष को एक पूर्व अतिथि फैकल्टी की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच कार्य के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। आरोप है कि तीन-चार महीने पहले आरोपी ने कार में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में महिला को नौकरी से हटा दिया गया। महिला ने दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

मलकानगिरी हिंसा पर ओडिशा की मंत्री टीम ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के हिंसा प्रभावित गांव का दौरा करने के एक दिन बाद मंत्रीस्तरीय टीम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को जमीनी स्थिति पर रिपोर्ट सौंपी। उपमुख्यमंत्री के वी सिंह देव और एमएसएमई, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक की टीम ने गुरुवार को एमवी-26 गांव का दौरा किया था, जहां 51 वर्षीय आदिवासी महिला का सिर कटा शव मिलने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। भूमि विवाद में महिला की हत्या कर शव को पोतेरू नदी में फेंके जाने का आरोप है। हिंसा 7 और 8 दिसंबर को भी जारी रही, जिसके चलते गैर-आदिवासी समुदाय के कई लोग गांव छोड़कर चले गए। हालांकि, सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में है।

यूपीएससी परीक्षा में दिव्यांगों को मिलेगा मनपसंद केंद्र

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) दिव्यांग उम्मीदवारों को सभी परीक्षाओं में उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा। यूपीएससी अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि दिल्ली, कटक, पटना व लखनऊ जैसे केंद्र जल्दी भर जाते थे, जिससे दिव्यांगों को परेशानी होती थी। अब पूरी क्षमता भर जाने के बाद भी दिव्यांग उम्मीदवार उस केंद्र का चयन जारी रख सकेंगे। जरूरत पड़ने पर आयोग अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था करेगा।

तृणमूल के निलंबित विधायक हुमायूं बोले-जान को खतरा, राज्य और केंद्र से मांगी सुरक्षा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद के शिलान्यास स्थल पर शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के लिए भारी भीड़ जुटी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने भी बाकी नमाजियों के साथ नमाज अदा की। इसके अलावा हुमायूं कबीर ने कहा कि उन्हें राज्य के बाहर से लगातार जान से मारने के धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और पुलिस को ईमेल के जरिये सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, 'मैं अदालत जाकर केंद्रीय बल की मांग करूंगा।कबीर की प्रस्तावित बाबरी मस्जिद के लिए दिया जा रहा दान का पैसा किसी और खाते में जा रहा है। आरोप है कि जालसाजों ने क्यूआर कोड की नकल कर ली है। हुमायूं के ट्रस्ट की ओर से इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।'

कर्नाटक : नाम पट्टिका पर कन्नड़ भाषा अनिवार्य नियम लागू करने के लिए उपायुक्तों को सख्त निर्देश

कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने नाम पट्टिकाओं पर कन्नड़ भाषा के अनिवार्य उपयोग को सख्ती से लागू करें। कन्नड़ और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगडगी ने शुक्रवार को विधान परिषद में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कन्नड़ लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंसिव डेवलपमेंट एक्ट, 2022 की धारा 17 के तहत सभी वाणिज्यिक, औद्योगिक, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, अस्पतालों और रेस्त्रां समेत अन्य स्थानों को नाम पट्टिकाओं पर कम से कम 60 प्रतिशत स्थान पर कन्नड़ में लिखना होगा और यह मुख्य रूप से दिखाई देना चाहिए।

फोन टैपिंग : सुप्रीम निर्देश पर तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख का आत्मसमर्पण

तेलंगाना के पूर्व खुफिया प्रमुख टी प्रभाकर राव ने फोन टैपिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) के पूर्व प्रमुख राव ने सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। राव पर बीआरएस शासन के पिछले कार्यकाल के दौरान राजनीतिक उद्देश्यों के लिए एसआईबी के संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप है। राव पर अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से इंटेलिजेंस जानकारी मिटाने और कथित तौर पर फोन-टैपिंग के लिए गिरफ्तार किया गया था, बाद में उन्हें जमानत दे गई। पुलिस ने कहा कि, राव और अन्य आरोपी गैर-अधिकृत रूप से नागरिकों की प्रोफाइल बनाने करने और उनकी अवैध निगरानी करने की साजिश में शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को राव को आगे की जांच के लिए आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। इससे पहले, मई में हैदराबाद की एक कोर्ट ने राव के खिलाफ घोषणा आदेश जारी करते हुए उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित करने की चेतावनी दी थी।

यूएन में भारत का प्रस्ताव मंजूर, जंगल की आग से निपटने के प्रयास होंगे तेज

दुनिया भर में बढ़ती जंगल आग की घटनाओं से निपटने के लिए भारत का प्रस्ताव नैरोबी में हुए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (यूएनईए-7) में मंजूर कर लिया गया। कई देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि जलवायु परिवर्तन और मानव गतिविधियों के कारण जंगल आग अब पहले की तरह सीमित नहीं रह गई हैं। वे अधिक बार, अधिक लंबे समय तक और ज्यादा तीव्रता के साथ लग रही हैं। हर साल लाखों हेक्टेयर जंगल नष्ट होते हैं, जिससे हवा, मिट्टी, पानी, जैव विविधता और लोगों की आजीविका पर बड़ा असर पड़ता है। भारत ने कहा कि जंगल आग लगना केवल स्थानीय समस्या नहीं, बल्कि वैश्विक खतरा बन चुकी है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा रुझान जारी रहे तो 2030 तक जंगल आग 14%, 2050 तक 30% और 2100 तक 50% बढ़ सकती हैं।

'चाहे आसमान गिर जाए, इंसाफ होकर रहेगा', अभिनेता दिलीप को बरी करते समय अदालत की टिप्पणी

केरल की अदालत ने 2017 के एक अभिनेत्री के उत्पीड़न के केस में एक्टर दिलीप को बरी कर दिया। अपने फैसले में अदालत ने एक लैटिन कहावत का जिक्र किया, जिसमें कहा गया, 'चाहे आसमान गिर जाए, लेकिन इंसाफ होकर रहेगा'। कोर्ट ने कहा कि स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा था कि दिलीप ने अलग-अलग स्टेज पर केस देखने वाले जजों, खासकर ट्रायल कोर्ट के जज को प्रभावित करने की कोशिश की।

पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग में कार खाई में गिरने से 2 की मौत, 8 घायल

पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर शुक्रवार शाम एक कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह हादसा बिरिक डारा के पास हुआ, जो भूस्खलन के लिए संवेदनशील क्षेत्र है। पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी।

सिलीगुड़ी जा रही कार का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार सिक्किम के गंगटोक से आ रही थी। स्थानीय लोग, राष्ट्रीय राजमार्ग और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) के कर्मचारी और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायल आठ लोगों को रांबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को सिलीगुड़ी के अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस उम्मीदवार वायश्ना एसएल ने स्थानीय चुनाव में जीती

मट्टाडा वार्ड की कांग्रेस उम्मीदवार वायश्ना एसएल ने स्थानीय निकाय चुनाव में 300 से अधिक मतों से जीत हासिल की। इससे पहले उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने केरल हाईकोर्ट का रुख किया था। कोर्ट के निर्देश पर राज्य चुनाव आयोग ने उनका नाम सूची में फिर से जोड़ा। वायश्ना ने जीत के बाद कहा, “यह लोकतंत्र की जीत है, लोगों ने हमारे कड़ी मेहनत को पहचाना।”

नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की

पंजाब: कांग्रेस से निलंबित नवजोत कौर सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सुरक्षा कवर मांगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की "चुप्पी" पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने शराब और खनन माफिया को बढ़ावा दिया। नवजोत कौर, पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं। उन्हें “मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़” वाले विवादित बयान के बाद कांग्रेस से निलंबित किया गया था।

मेकदातु बांध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

मेकेदातु बांध विवाद को लेकर तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है और साथ ही केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष भी विस्तृत आपत्ति प्रस्तुत की है। राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को सीडब्ल्यूसी को सौंपी गई विस्तृत दलील में यह स्पष्ट किया गया है कि मेकेदातु जलाशय परियोजना न केवल तमिलनाडु के लिए नुकसानदेह है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के भी विपरीत है।

दुरईमुरुगन ने कहा, 'तमिलनाडु सरकार कावेरी डेल्टा क्षेत्र के किसानों के हितों की रक्षा के लिए लगातार कदम उठा रही है। कर्नाटक के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा।' मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देश पर और कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श के बाद 11 दिसंबर को 13 नवंबर 2025 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की गई। उल्लेखनीय है कि यह परियोजना कर्नाटक के मेकेदातु क्षेत्र में कावेरी नदी पर संतुलन जलाशय के निर्माण से संबंधित है, जिसका उद्देश्य बंगलूरू की पेयजल जरूरतों को पूरा करना और जलविद्युत उत्पादन करना है।

मणिपुर पुलिस ने चुराचांदपुर जिले से हथियार और विस्फोटक बरामद किए

मणिपुर पुलिस ने चुराचांदपुर जिले के खूगा डैम क्षेत्र से एक ऑपरेशन के दौरान हथियार और विस्फोटक बरामद किए। इसमें एक राइफल, तीन पिस्तौल मैगजीन, एक बम, एक ग्रेनेड, दो हैंड-हेल्ड वायरलेस और चार खुद बनाए गए विस्फोटक शामिल थे। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल सीमा और संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।

पिछले दो वर्षों में मणिपुर में जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हुए। मई 2023 से मेइतेई और कुकी-ज़ो समूहों के बीच हिंसा जारी है। फरवरी में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है और विधानसभा को सस्पेंड कर दिया गया है।

ओडिशा: नौवीं के छात्र ने कक्षा में पिस्तौल दिखाकर प्राचार्य को धमकाया

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पढ़ाई में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर डांट खाने पर 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने प्राचार्य को देसी पिस्तौल दिखाकर धमकाया। पुलिस ने शनिवार को 14 वर्षीय छात्र को पकड़ लिया। सरकारी कोरुआ हाईस्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने छात्र को पढ़ाई पर ध्यान देने और कक्षा में उपद्रव न करने की हिदायत दी थी। इसके बाद गुस्साए छात्र ने देसी पिस्तौल निकाल ली और प्राचार्य को धमकाने लगा। पुलिस ने बताया कि पिस्तौल जब्त कर ली गई और जांच जारी है। यह पता लगाने के लिए छात्र के माता-पिता और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है कि नाबालिग को यह हथियार कैसे मिला। किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया। बोर्ड ने उसे अंगुल स्थित परिवीक्षा छात्रावास-सह-निगरानी गृह और विशेष गृह भेज दिया है। इस घटना ने स्कूल परिसर में सुरक्षा और बच्चों तक हथियारों की पहुंच को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Similar News