महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। भांडुप पश्चिम रेलवे स्टेशन परिसर के पास स्थित बस डिपो के नजदीक एक BEST बस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब दस बजकर पांच मिनट पर हुई। बताया गया कि बस डिपो के पास जब BEST बस रिवर्स ली जा रही थी तभी वहां मौजूद यात्री उसकी चपेट में आ गए। उस समय स्टेशन परिसर में काफी भीड़ थी क्योंकि कई लोग अपने काम से लौटकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
बस के नीचे दबने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मुंबई अग्निशमन दल BEST के अधिकारी और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया और बस के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या बस चालक की लापरवाही से। फिलहाल पुलिस और संबंधित एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है।
