नया एंड्रॉयड फोन लेते ही ऑन कर लें ये जरूरी सेटिंग्स, रोजमर्रा का इस्तेमाल हो जाएगा आसान
अगर आपने हाल ही में नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदा है या फोन को रीसेट किया है, तो कुछ जरूरी सेटिंग्स को तुरंत ऑन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अक्सर नया फोन सेट करते समय उत्साह में कई काम के फीचर्स नजरअंदाज हो जाते हैं, जबकि एंड्रॉयड में ऐसे कई टूल मौजूद हैं जो डिफॉल्ट रूप से बंद रहते हैं। इन्हें एक्टिव करने से फोन की सुरक्षा, सुविधा और इस्तेमाल का अनुभव बेहतर हो जाता है।
नोटिफिकेशन हिस्ट्री
एंड्रॉयड का नोटिफिकेशन हिस्ट्री फीचर बेहद उपयोगी है, लेकिन ज्यादातर यूजर्स इसके बारे में जानते ही नहीं। यह फीचर ऑन करने के बाद आप उन नोटिफिकेशन्स को भी देख सकते हैं जो गलती से क्लियर हो गए हों। किसी जरूरी मैसेज या अलर्ट को बिना पढ़े हटा देने की स्थिति में यह फीचर काफी काम आता है।
फाइंड हब
गूगल का फाइंड हब फीचर फोन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। यह हर फोन में अपने आप चालू नहीं होता। इसे ऑन करने के बाद अगर फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो आप उसे दूर से लोकेट कर सकते हैं, लॉक कर सकते हैं या पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं। इसके जरिए ईयरबड्स और स्मार्ट ट्रैकर्स को भी ट्रैक किया जा सकता है।
थेफ्ट डिटेक्शन
नए एंड्रॉयड वर्जन में बेहतर थेफ्ट डिटेक्शन फीचर्स दिए गए हैं। अगर फोन अचानक गलत हाथों में चला जाए, नेटवर्क कट हो जाए या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो फोन खुद को ऑटोमैटिक लॉक कर सकता है। रिमोट लॉक की सुविधा भी मिलती है, जिससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहती है।
बेडटाइम मोड
रात के समय लगातार आने वाली नोटिफिकेशन्स नींद में खलल डालती हैं और फोन की लत भी बढ़ाती हैं। बेडटाइम मोड इस समस्या का समाधान करता है। यह नोटिफिकेशन साइलेंट कर देता है, स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करता है और डिस्प्ले को ग्रे टोन में बदल देता है। जरूरी अलर्ट चाहें तो अलग से चालू रखे जा सकते हैं। यह बेहतर नींद और हेल्दी मोबाइल आदतों के लिए उपयोगी फीचर है।
जीबोर्ड क्लिपबोर्ड
जो यूजर्स जीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए इसका इनबिल्ट क्लिपबोर्ड फीचर काफी फायदेमंद है। इसमें कॉपी किया गया टेक्स्ट या इमेज कुछ समय के लिए सेव रहती है, जिसे बाद में फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। संवेदनशील जानकारी तय समय बाद अपने आप हट जाती है, जिससे प्राइवेसी भी बनी रहती है।
नया फोन लेने के बाद इन सेटिंग्स को ऑन करने से न सिर्फ आपका स्मार्टफोन ज्यादा स्मार्ट बनता है, बल्कि सुरक्षा और सुविधा दोनों ही स्तर पर बेहतर अनुभव मिलता है।
