तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराई, महिला पुलिसकर्मी समेत पांच की मौत

Update: 2026-01-17 06:08 GMT

बठिंडा। बठिंडा के गांव गुरथाड़ी के पास मेन रोड पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें गुजरात पुलिस की एक महिला पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस में तैनात अमिता अपने चार दोस्तों अंकुश, भरत, चेतन और सतीश के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में बठिंडा से डबवाली की ओर जा रही थी। गांव गुरथाड़ी के पास मैन हाईवे पर गाड़ी तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस के अनुसार सभी मृतक गुजरात से पंजाब घूमने आए थे और वापस गुजरात लौट रहे थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Similar News

​संक्रांति पर किस्मत का दांव:: मुर्गा लड़ाई में शख्स ने जीते ₹1.53 करोड़, बना नया रिकॉर्ड