माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर भीषण आग: यात्रा सुचारू, राहत कार्य जारी
श्री माता वैष्णो देवी के पावन त्रिकुटा पर्वत पर आद्कुंवारी के पीछे स्थित पहाड़ी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की खबर सामने आई है। तेज हवाओं और इलाके की भौगोलिक स्थिति के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
वर्तमान स्थिति और राहत कार्य
* आग का क्षेत्र: आग आद्कुंवारी के ठीक पीछे वाले हिस्से में लगी है। राहत की बात यह है कि यह क्षेत्र मुख्य यात्रा मार्ग से काफी दूर है।
* यात्रा पर प्रभाव: श्राइन बोर्ड के अनुसार, श्रद्धालुओं की यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। माता के दर्शन के लिए जाने वाली यात्रा अपने निर्धारित मार्ग पर सुचारू रूप से जारी है।
* चुनौतियां: क्षेत्र के दुर्गम और पहाड़ी होने के कारण दमकल कर्मियों को वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है। साथ ही, तेज हवाएं आग की लपटों को फैलाने में मदद कर रही हैं, जिससे इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
* प्रशासनिक मुस्तैदी: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) और संबंधित विभागों की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
> सावधानी: प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्ग पर ही रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
>
भीलवाड़ा हलचल के लिए इस खबर पर हमारी नजर बनी हुई है।
