हमीरगढ़: विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न, 22 जनवरी को सजेगी झांकियां और निकलेगी भव्य शोभायात्रा
हमीरगढ़ (हलचल, अल्लाउद्दीन मंसुरी)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे विराट हिंदू सम्मेलनों की कड़ी में हमीरगढ़ के दाधीच भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई।
नृसिंह वाटिका में होगा मुख्य आयोजन:
आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरिराज मुंदड़ा ने बताया कि गुरुवार, 22 जनवरी को श्री नृसिंह वाटिका में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक महंत श्री राम सागर दास जी महाराज ने जानकारी दी कि इस अवसर पर शोभायात्रा, अखाड़ा प्रदर्शन, सांस्कृतिक झांकियां और मंच सभा सहित कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे।
कलश यात्रा और महाप्रसाद:
प्रारंभ: कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर से मातृशक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा।
मार्ग: शोभायात्रा अखाड़ा प्रदर्शन और झांकियों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री नृसिंह वाटिका पहुंचेगी।
मंच कार्यक्रम: वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात संतजनों का आशीर्वचन होगा और मुख्य वक्ता का पाथेय (उद्बोधन) आयोजित किया जाएगा।
पूर्णाहुति: कार्यक्रम के समापन पर विशाल महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है।
नई कार्यकारिणी की घोषणा:
बैठक के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष ने संरक्षक, उपाध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक, कोषाध्यक्ष, प्रचार प्रमुख और सदस्यों की घोषणा कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी।
धार्मिक आयोजनों और क्षेत्र की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
