पतंगों के रंग में रंगे बजरंगबली...: श्री कामधेनु बालाजी सरकार का अलौकिक श्रृंगार

Update: 2026-01-13 09:53 GMT

भीलवाड़ा/ मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के कोटा बाईपास स्थित कोठारी नदी के किनारे, सुखाड़िया नगर (मलाण क्षेत्र) में स्थित प्राचीन श्री कामधेनु बालाजी मंदिर में आस्था और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला/ प्रतिवर्ष की परंपरा को निभाते हुए, इस वर्ष भी बजरंगबली का भव्य श्रृंगार किया गया, जो विशेष रूप से रंग-बिरंगी पतंगों और चरखियों पर आधारित रहा/ प्रताप सिंह ने बताया की इस वर्ष बालाजी सरकार का विशेष चोला श्रृंगार और सजावट अपनी कुशल कला और अटूट भक्ति से प्रभु के विग्रह को विभिन्न रंगों और आकारों की पतंगों से सजाया/ श्रृंगार में न केवल छोटी-बड़ी पतंगों का उपयोग हुआ, बल्कि आकर्षक मांझे वाली चरखियों को भी सजावट का हिस्सा बनाया गया/

Tags:    

Similar News