अखिलेश ने लिखा ‘पराक्रमो विजयते’ तो राहुल बोले-सशस्त्र बलों पर गर्व है

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। रात को 1. 44 बजे एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन में 90 से 100 लोगों के मारे जाने की सूचना है। एयर फोर्स के इस ऑपरेशन पर विपक्षी नेताओं के रिएक्शन आए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। सभी ने अपने-अपने अंदाज में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सेना के शौर्य की सराहना की है। इस लिस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और अखिलेश यादव शामिल हैं।
राहुल गांधी बोले- सशस्त्र बलों पर गर्व है
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से कांग्रेस पार्टी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रही है। इसके साथ आतंकवादियों एंव पाकिस्तान पर किसी भी एक्शन में राहुल गांधी ने सरकार का साथ देने का ऐलान किया था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा” हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है! जय हिंद”
कांग्रेस सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है: खड़गे
वहीं कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है। खड़गे ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।”
अखिलेश यादव का रिएक्शन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “पराक्रमो विजयते” जिसका अर्थ है पराक्रम की विजय।
यूपी में रेड अलर्ट जारी
ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर यूपी के 75 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। DGP प्रशांत कुमार ने कहा- यूपी पुलिस हथियारों के साथ पूरी तरह अलर्ट रहे। पब्लिक की सुरक्षा के लिए हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।