डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के इतुरी प्रांत स्थित कोमान्डा कस्बे में रविवार तड़के एक कैथोलिक चर्च पर भीषण हमला हुआ. इस हमले में 38 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई घर और दुकानें आग के हवाले कर दी गईं. इस जघन्य हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से संबद्ध विद्रोही संगठन एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (ADF) पर डाली जा रही है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, हमला रविवार रात 1 बजे के आसपास हुआ. हथियारों और माचेटी से लैस हमलावर चर्च में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को निशाना बनाया. कई चश्मदीदों के अनुसार, कुछ शवों को जला भी दिया गया. अल जजीरा के मुताबिक अभी तक मारे गए व्यक्ति की संख्या 38 है. ये सख्या आगे बढ़ भी सकती है.
“सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद हमला”
स्थानीय नेता दीदॉने ड्रंटानथाबो ने कहा, “हम हैरान हैं कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद ऐसा खूनी हमला हो गया. कई नागरिक जान बचाकर भागे और बुनिया की ओर पलायन कर रहे हैं.” उन्होंने सेना से त्वरित कार्रवाई की मांग की है क्योंकि हमलावर अब भी क्षेत्र में सक्रिय बताए जा रहे हैं.