अमेठी में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो बाइक को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई, पांच की मौत

Update: 2024-06-09 11:39 GMT

अमेठी  . जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के जामो भादर चौराहा क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो  बुलेट बाइक को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सीएचसी, जिला अस्पताल और सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

Tags:    

Similar News