यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 यात्री घायल

By :  vijay
Update: 2025-08-11 19:09 GMT
यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 यात्री घायल
  • whatsapp icon

जम्मू  कटड़ा से रियासी की ओर आ रही एक यात्री बस सोमवार को बारादरी मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 20 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना जिला मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर हुई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रियासी पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।

Similar News