कनाडा पहुंचे PM मोदी पर ‘हमले’ की साजिश: प्रधानमंत्री व तिरंगे का अपमान देख भड़का सिख समुदाय

Update: 2025-06-17 08:31 GMT
कनाडा पहुंचे  PM मोदी पर ‘हमले’ की साजिश: प्रधानमंत्री व तिरंगे का अपमान देख भड़का सिख समुदाय
  • whatsapp icon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा के दौरान कैलगरी शहर में सैकड़ों खालिस्तानी समर्थक कट्टरपंथियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भीड़ PM मोदी के काफिले पर ‘हमलावर’ रणनीति अपनाने के इरादे से एकत्रित हुई थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे भारतीय समुदाय खासकर सिखों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैलगरी की सड़कों पर खालिस्तानी झंडे लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने ‘मोदी गो बैक’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन का स्वरूप इतना उग्र था कि कई सुरक्षा एजेंसियों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी। कनाडा में बसे भारतीय समुदाय के सदस्यों और भारत में सिख संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि इस तरह की कट्टरपंथी गतिविधियां न केवल भारत-विरोधी हैं, बल्कि सिख धर्म की मूल भावनाओं के भी विरुद्ध हैं।भारतीयों ने कनाडा सरकार से सवाल किया है कि आखिर क्यों बार-बार खालिस्तानी तत्वों को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए मंच और सुरक्षा दी जा रही है । सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी मांग की कि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो।

Similar News