चावल के साथ उबल गई थी मरी हुई छिपकली, मध्याह्न भोजन खाने के बाद 48 से अधिक बच्चे बीमार

By :  vijay
Update: 2025-07-10 12:23 GMT
चावल के साथ उबल गई थी मरी हुई छिपकली, मध्याह्न भोजन खाने के बाद 48 से अधिक बच्चे बीमार
  • whatsapp icon

पीरो प्रखंड के मध्य विद्यालय खननीकलां में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 48 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। बीमार सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में दाखिल कराया गया है।इनमें कंचन कुमारी,अंजली कुमारी, धनवंती कुमारी, काजल कुमारी, आयुष कुमार, राहुल कुमार, प्रीति कुमारी सहित कुछ अन्य बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

भोजन में मरी हुई छिपकली गिरे होने की बात सामने आई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर राम ने बताया कि यहां सुप्रभात सोशल वेल्फेयर सोसाइटीज नाम की एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है।


गुरुवार को एनजीओ द्वारा चावल और दाल तड़का उपलब्ध कराया गया था। रोज की तरह बच्चों को भोजन परोसा गया लेकिन कुछ देर बाद उनमें से एक बच्ची को मुंह से झाग फेकते देखकर गांव वाले उसे उठाकर विद्यालय ले आए।जहां उक्त बच्ची की हालत देखकर भोजन करने वाले दूसरे बच्चे भी उल्टी-दस्त करने लगे। जिससे देखते ही देखते उन बच्चों की स्थिति खराब होने लगी। भोजन की जांच के क्रम में पाया गया कि चावल(भात) वाले बर्तन में पहले से नीचे मरी हुई छिपकली पड़ी है जो चावल के साथ पूरी तरह उबल गई थी।

Tags:    

Similar News