ग्रेटर नोएडा की कूलर फैक्ट्री में लगी आग, आसमान में छाया धुआं, दूर तक दिख रही आग की लपटें

By :  vijay
Update: 2025-03-31 11:58 GMT
ग्रेटर नोएडा की कूलर फैक्ट्री में लगी आग, आसमान में छाया धुआं, दूर तक दिख रही आग की लपटें
  • whatsapp icon

 ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना अंतर्गत तुस्याना अद्यौगिक क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कुछ ही पल में आग विकराल हो गई। आसमान में धुएं का गुबार और दूर से ही ऊंची-ऊंची लपट दिखाई पड़ने लगी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की दो दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियां पहुंची और राहत कार्य में जुटी गई। प्रथम दृष्टया में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। अभी तक इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस की मदद से दमकम कर्मियों ने आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया है।

दरअसल, राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना अंतर्गत कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया और आसपास की कॉलोनियों में रहने वालों को सांस लेने में परेशानी होनी लगी। इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए दमकल विभाग को अग्निकांड की जानकारी दी। इसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकल की करीब 28 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। खबर लिखे जाने तक इस अग्निकांड में किसी के फंसे होने या फिर हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रहा है। सीएफओ प्रदीप कुमार का कहना है कि ओशियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी जो प्लास्टिक के कूलर बनाती है। इस फैक्ट्री में आग लगी है। पुलिस की मदद से अद्यौगिक क्षेत्र की कुछ फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। डीसीपी सेन्ट्रल सहित अन्य पुलिस अधिकारी, स्थानीय पुलिस और अन्य 3 थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, लेकिन अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Tags:    

Similar News