रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से शिक्षक, एडीओ समेत पांच की मौत ; 17 घायल

By :  vijay
Update: 2025-08-08 13:42 GMT
रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से शिक्षक, एडीओ समेत पांच की मौत  ; 17 घायल
  • whatsapp icon

बाराबंकी।शुक्रवार को बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हरख के निकट राजाबाजार  में  अचानक सड़क किनारे लगा एक गूलर का पेड़ बारिश के कारण परिवहन निगम की  पर जा गिरा।जिसके चलते  शिक्षक, एडीओ समेत पांच की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों को चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल एक महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 42 सीटों वाली बस में 60 यात्री सवार थे। मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिवारजन को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

 

 




 मरने में वालों में शिक्षक, एडीओ समेत पांच यात्री

नगर के गुलहरिया गार्दा निवासी शिक्षा मल्होत्रा पत्नी विनय कुमार प्राथमिक विद्यालय कादीपुर में सहायक अध्यापक थीं। वह बस से सिद्धौर में चल रही एनसीईआरटी की ट्रेनिंग में जा रही थीं। शुक्रवार को ट्रेनिंग का अंतिम दिन था। नगर के संतोषी माता मंदिर पीरबटावन निवासी जूही सक्सेना पुत्री मदन मोहन सक्सेना ब्लाक हरख में सहायक विकास अधिकारी थीं।इनके साथ क्लर्क बंकी के उत्तर टोला निवासी मीना श्रीवास्तव भी हरख ब्लाक जा रही थीं। मीना को पति दुर्गेश श्रीवास्तव के निधन के बाद मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी।वहीं, बस चालक अमेठी के शुक्ल बाजार गांव मीही निवासी संतोष कुमार पुत्र देव नारायण और अमेठी के इन्हौना निवासी रफीकुन निशा पत्नी मो. अली की भी मौत हो गई है। रफीकुन देवा मजार पर जियारत करने के बाद घर जा रही थीं। उधर, गंभीर रूप से घायल कोटवा की कुम्हरावां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र शैल कुमारी वर्मा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।



 


Tags:    

Similar News