लकड़ी के चलते तीन परिवारों के पांच लोगों की गई जान

कुएं से लकड़ी निकालने उतरे युवक को बचाने के प्रयास में हुई घटना;

Update: 2024-07-05 06:53 GMT

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कुएं में गिली लकड़ी निकालने एक व्यक्ति उतरा था, लेकिन काफी समय तक जब वो बाहर नहीं आया तो उसे निकालने बारी-बारी से और 4 लोग उतरे।  किए में खेली जिस के चलते इस  पांचो लोगों की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से कुंए का उपयोग नहीं हो रहा था और उसे ढंक दिया गया था। जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है।घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची है। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आस-पास के लोगों से और भी जानकारी जुटाई जा रही है।आज सुबह एक लकड़ी कुएं में गिर गई उसे निकालने रामचरण जायसवाल कुएं में उतरा और कुएं में जहरीली गैस से उसका दम घुटने लगा फिर वह डूब गया। उसे बचाने पड़ोसी रमेश पटेल नीचे उतरा और उसका दम घुटने लगा तो उसके बेटे राजेंद्र और जितेंद्र पटेल कुएं में उतरे उनका भी दम घुट गया और वे डूब गए फिर एक अन्य पड़ोसी टिकेश चंद्रा कुएं में उतरा और उसकी भी मौत हो गई।

शवों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। इस घटना में तीन परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है।पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र के रूप में हुई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News