अमरनाथ यात्रा काफिले की चार बसों में टक्कर,25 यात्री घायल

Update: 2025-07-05 05:05 GMT
अमरनाथ यात्रा   काफिले की  चार बसों  में  टक्कर,25 यात्री घायल
  • whatsapp icon

रामबन शनिवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन जिले के चंदरकोट लंगर स्थल के पास पहलगाम की ओर जा रहे यात्रियों के काफिले की चार बसों की आपस में टक्कर हो गई. इसमें कम से कम 25 यात्री घायल हो गए. न्यूज एजेंसी JKNS ने इस संबंध में खबर दी है. अधिकारियों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक बस के चालक ने ब्रेक फेल होने के कारण कंट्रोल खो दिया. इसके चलते पीछे आ रही तीन अन्य बसें भी एक-दूसरे से टकरा गईं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.




 दुर्घटना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. रामबन के उपायुक्त इलियास खान ने अस्पताल का दौरा किया और घायल तीर्थयात्रियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. डीसी खान ने कहा, “ब्रेक फेल होने के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए. कम से कम 20-25 यात्री घायल हो गए. अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं.”




 


Similar News