अहमदाबाद में जैन धर्म और आध्यात्मिकता का भव्य उत्सव — सन्मति ज्ञानवर्धक धार्मिक मेले का आयोजन
अहमदाबाद। जैन धर्म और आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार हेतु "अहमदाबाद आध्यात्मिक वर्षायोग 2025" के अंतर्गत शहर में पहली बार "सन्मति ज्ञानवर्धक धार्मिक मेला" का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ सन्मति शमोशरण और साहू शरणम, गुजरात यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में किया गया।
इस पावन अवसर पर प्राकृत प्रभाकर आचार्य श्री सुनीलसागरजी महाराज अपने 65 शिष्यों सहित उपस्थित रहे। उनके साथ कई अन्य पूज्य संतों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस मेले को विशेष आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीशभाई पंचाल थे, जो कि गुजरात राज्य के सहकार, मिट्ठा उद्योग, छपाई व लेखन सामग्री, प्रोटोकॉल, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग, कुटीर, खादी और ग्रामोद्योग, नागरिक उड्डयन (राज्य स्तर) मंत्री हैं।
मेले की मुख्य आकर्षण रहे
धार्मिक प्रदर्शनियां: जैन धर्म की समृद्ध परंपरा, इतिहास और दर्शन पर आधारित भव्य प्रदर्शनियों ने आगंतुकों को आध्यात्मिक ज्ञान से रूबरू कराया।
जैन फूड ज़ोन: शुद्धता और स्वाद का संगम प्रस्तुत करते हुए विशेष जैन व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।
ज्ञानवर्धक कार्यशालाएं: जैन दर्शन और जीवनशैली को गहराई से समझने के लिए कई शैक्षिक सत्र आयोजित किए गए।
मनोरंजन व गेम ज़ोन: बच्चों और युवाओं के लिए शैक्षिक व मनोरंजक गतिविधियों की भी विशेष व्यवस्था थी, जिससे मेला परिवारिक सहभागिता का केंद्र बना रहा।
इस मेले का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को — विशेषकर बच्चों, छात्रों, युवाओं और वृद्धों — को जैन धर्म के सिद्धांतों, मूल्यों और संस्कृति से जोड़ना और उन्हें आनंद व ज्ञान का समृद्ध अनुभव प्रदान करना रहा। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी चातुर्मास कमिटी के मीडिया प्रमुख कपिलभाई शाह ने दी।
